13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी पढ़ने की है उम्र हमारी, शादी की बात बेमानी

डीएम ने कहा, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए इलेक्शन मोड की तरह होगी मेहनत बक्सर/चौसा : दहेज एवं बाल विवाह के खिलाफ 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर मंगलवार को स्थानीय किला मैदान से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने संयुक्त रूप […]

डीएम ने कहा, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए इलेक्शन मोड की तरह होगी मेहनत

बक्सर/चौसा : दहेज एवं बाल विवाह के खिलाफ 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर मंगलवार को स्थानीय किला मैदान से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली को रवाना किया. रैली में एमपी उच्च विद्यालय, इंदिरा उच्च विद्यालय, एसपी विद्या मंदिर, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के साथ ही नगर में संचालित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के गण्यमान्य एवं प्रबुद्ध लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मानव शृंखला को धरातल पर उतारने के लिए आम जनता से इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की. वहीं चौसा प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली चौसा प्रखंड के हादीपुर, डुमडेरवां, दुर्गा मंदिर, बारामोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची.
इस दौरान बीईओ परमानंद कुमार, बीसीओ निजामुद्दीन, पीओ जितेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि दहेज बंदी व बाल-विवाह मुक्त बिहार को लेकर 21 जनवरी को बन रही मानव शृंखला अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगी. पूरे विश्व में ऐसा पहली बार होगा जब 13 हजार किलोमीटर लंबी कतार में लोग शृंखलाबद्ध खड़े होंगे.
आज निकलेगी जागरूकता के लिए बाइक रैली: सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बुधवार को किला मैदान से सुबह 10 बजे बाइक रैली निकाली जायेगी. बाइक रैली में सभी विद्यालयों के शिक्षक शामिल होंगे.
इसके लिए सभी शिक्षकों को सूचित किया गया है. रैली में शामिल होनेवाले सभी शिक्षकों को हेलमेट पहनकर आने का निर्देश दिया गया है. इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए प्रदीप कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें