चाकू मार व्यवसायी से 20 हजार की लूट
वारदात. बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम अनुमंडल अस्पताल में इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने किया रेफर डुमरांव : सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से 20 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर व्यवसायी को अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी. […]
वारदात. बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अनुमंडल अस्पताल में इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने किया रेफर
डुमरांव : सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से 20 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर व्यवसायी को अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी. राहगीरों की मदद से जख्मी को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी को बक्सर रेफर कर दिया. यह घटना मंगलवार को डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां-सिकठा पथ पर करीब दाे बजे घटी. जख्मी व्यवसायी की पहचान नया भोजपुर निवासी हैदर कुरैशी के पुत्र सरफुल्ला कुरैशी उर्फ सैफ के रूप में की गयी है. व्यवसायी नया भोजपुर में मीट-मांस का कारोबार करता है.
मंगलवार को वह करीब 12 बजे दिन में वह अपने घर से मवेशी की खरीदारी करने बाइक से निकला था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने कसियां गांव स्थित सुनसान इलाके में मवेशी व्यवसायी को छेंक कर उसके पास रहे नकद 20 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर उसे चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक सहित फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी घायल से ली. डुमरांव थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह के दौरान अपराधियों ने तीन मवेशी व्यवसायियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के व्यवसायियों में डर का माहौल कायम हो गया है.
अपराधी मुख्य सड़क से कर रहे थे रेकी : दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने एनएच 84 से ही रेकी कर रहे थे. बताया जाता है कि व्यवसायी जैसे ही ग्रामीण सड़क पर अपने वाहन को लेकर निकला. वैसे ही अपराधी पीछा करने लगे और कसियां गांव के सुनसान सड़क पर घटना को अंजाम दे डाले. लूट के विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी के पेट में चाकू मार जख्मी कर दिया. चाकू लगते ही व्यवसायी सड़क पर गिर पड़ा और बचाव के लिए चिलाने लगा. ग्रामीणों के आते ही अपराधी बाइक सहित फरार होने में कामयाब हो गये.