घने कोहरे में लिपटा शहर ठंड ने बढ़ायी परेशानी
बक्सर : बक्सर शहर मंगलवार को घने कोहरे में लिपटा रहा. चारों ओर धुंध छायी रही. विजिबिलिटी काफी कम थी. कई जगहों पर लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से निजात पाते देखे गये. हालांकि दिन के 12 बजे के बाद मौसम में थोड़ी गर्माहट आयी. तापमान में उछाल आने के बाद लोगों ने राहत की […]
बक्सर : बक्सर शहर मंगलवार को घने कोहरे में लिपटा रहा. चारों ओर धुंध छायी रही. विजिबिलिटी काफी कम थी. कई जगहों पर लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से निजात पाते देखे गये. हालांकि दिन के 12 बजे के बाद मौसम में थोड़ी गर्माहट आयी. तापमान में उछाल आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. संध्या के चार बजे के बाद स्थिति फिर पहले जैसी हो गयी. संध्या को पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी. ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जैसे-जैसे दिन चढ़ना शुरू हुआ धूप भी निकला, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
कोहरे से वाहनों की थमी रफ्तार : कोहरे ने वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. ठंड का लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ने लगा है. शाम होते-होते बाजार खाली हो जा रहे हैं. लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंब से बक्सर पहुंची.
अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था :
ठंड बढ़ने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों और रिक्शाचालकों को उठानी पड़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था से लोगबाग संतुष्ट नहीं हैं, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में दिन-प्रतिदिन गिरावट जारी है. ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.