दामाद और बेटी को फसली से काटा

दुखद. ससुर ने सोयी अवस्था में दिया घटना को अंजाम बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर डिहरी गांव में गुरुवार की सुबह को एक ससुर ने अपने दामाद को धारदार हथियार (फसली) से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह देखकर बीच-बचाव करने पहुंची बेटी पर भी बाप ने हमला बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 4:38 AM

दुखद. ससुर ने सोयी अवस्था में दिया घटना को अंजाम

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर डिहरी गांव में गुरुवार की सुबह को एक ससुर ने अपने दामाद को धारदार हथियार (फसली) से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह देखकर बीच-बचाव करने पहुंची बेटी पर भी बाप ने हमला बोल दिया और उसे भी जख्मी कर दिया. कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी रामाशीष गुप्ता (30 वर्ष) रामपुर डिहरी स्थित अपनी ससुराल में सोया हुआ था. इसी दौरान ससुर दीनानाथ साह कमरे में पहुंचकर किसी बात को लेकर नाराजगी प्रकट करने लगा.
इसके बाद उसने धारदार हथियार से दामाद के गर्दन, हाथ व पीठ पर वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसने बीच-बचाव करने पहुंची अपनी बेटी मंजू (घायल की पत्नी) पर भी हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद रिश्तेदारों की मदद से घायल दंपति को इलाज के लिए चौसा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहां चिकित्सकों के रेफर करने के बाद गंभीर रूप से घायल रामाशीष को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के रिश्तेदार अशोक कुमार ने बताया कि ससुर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पिछले दिनों उसने अपने घर के दो कमरों में आग लगा दी थी. रिश्तेदार का कहना है कि मानसिक रूप से ठीक नहीं रहने के कारण ही उसने बेटी-दामाद पर वार कर दिया.
पुत्री का इलाज करा रहे पिता : रिश्तेदारों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दीनानाथ साह का रो-रोकर बुरा हाल है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसने इस तरह की घटना कैसे कर दी. वह बार-बार अपने रिश्तेदारों से दामाद की खोज खबर लेने में जुटा है. अपनी पुत्री के इलाज में किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. राजपुर थाना के एएसआई ददन राम ने बताया कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Next Article

Exit mobile version