मुन्ना हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी

पुलिस हर बिंदु पर कर रही जांच सीडीआर से खुलेगा मुन्ना की हत्या का राज धनसोईं : रविवार को धनसोईं में पूर्व डीलर के पुत्र की हुई हत्या में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धनसोईं थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. परिजनों ने आवेदन में लिखा है कि मुन्ना साह के साथ किसी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 3:55 AM

पुलिस हर बिंदु पर कर रही जांच

सीडीआर से खुलेगा मुन्ना की हत्या का राज
धनसोईं : रविवार को धनसोईं में पूर्व डीलर के पुत्र की हुई हत्या में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धनसोईं थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. परिजनों ने आवेदन में लिखा है कि मुन्ना साह के साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. वह अपने काम से केवल मतलब रखता था. वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. पुलिस आसपास के इलाकों को सील कर छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि अपराधी आसपास के गांव में छिपे हुए हैं. साथ ही मुन्ना साह के मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल) भी निकालने में जुट गयी है. वहीं सूत्रों की मानें तो मुन्ना साह ब्याज पर पैसे चलाता था.
पैसे की लेनदेन में उसकी हत्या की गयी है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. धनसोईं थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने हत्या का कारण पैसे के लेनदेन को ही बताया है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मुन्ना की हत्या पैसे की लेन-देन में की गयी है. इस बात की भी जानकारी मिल रही है. मुन्ना के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. सीडीआर से ही मुन्ना की हत्या का राज खुलेगा. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version