हथियार के बल पर 1.75 लाख लूटने का आरोप

एलआईसी एजेंट ने गांव के ही तीन लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी पुलिस ने कहा, आपसी विवाद का लग रहा मामला घटना की हो रही जांच बक्सर/सिमरी : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड़ गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक एलआईसी एजेंट के घर में घुसकर हथियार के बल पर एक लाख 75 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 5:56 AM

एलआईसी एजेंट ने गांव के ही तीन लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

पुलिस ने कहा, आपसी विवाद का लग रहा मामला घटना की हो रही जांच
बक्सर/सिमरी : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड़ गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक एलआईसी एजेंट के घर में घुसकर हथियार के बल पर एक लाख 75 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. घटना बुधवार की सुबह की है. जब एलआईसी एजेंट अपने घर में एलआईसी का पैसा जमा करने की तैयारी कर रहे थे, तभी तीन की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. बताया जाता है कि खरहाटाड़ के रहनेवाले वासुकीनाथ प्रसाद अपने घर में एलआईसी का पैसा गिन रहे थे.
इसी बीच उन्हीं के गांव के रहनेवाले बजरंगी यादव, विष्णु ओझा और अच्छे लाल यादव अचानक उनके घर आ धमके और हथियार दिखाकर पैसे की मांग करने लगे. वासुकीनाथ ने इसका विरोध किया. जब विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और घर में रखे एक लाख 75 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. वहीं स्थानीय लोगों ने वासुकीनाथ प्रसाद को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दी. वहीं डाॅक्टरों ने वासुकीनाथ को इलाज करने के बाद घर भेज दिया. सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद प्रतीक होता है. उन्होंने बताया कि एलआईसी एजेंट के बयान पर खरहाटाड़ के रहनेवाले तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version