इधर सीओ ने पीटा उधर सीओ की िपटाई
गड़बड़ी . ब्रह्मपुर और िसमरी में हुई घटना, घटना के बाद पुिलस कर रही है जांचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीआजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्लमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?Hindu Queens: महाराणा […]
गड़बड़ी . ब्रह्मपुर और िसमरी में हुई घटना, घटना के बाद पुिलस कर रही है जांच
दािखल खारिज नहीं करने पर िदया घटना को अंजाम
बक्सर/बगेनगोला : दाखिल खारिज नहीं करने पर राजस्व कर्मचारी ने ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह को शराब के नशे में पिटाई कर दी. पिटाई के बाद सीओ जख्मी हो गये, जहां स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह कामकाज खत्म करके रघुनाथपुर से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.
इसी बीच शराब के नशे में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह आ पहुंचा और बिना वजह उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. सीओ को पीटता देख आसपास के लोग मौके पर जुट गये. लोगों को देखते ही राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह भाग गया. लोगों ने घायल को इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को दी. सूत्रों ने बताया कि बासगीत पर्चा का दाखिल खारिज करने से सीओ ने मना कर दिया.
दाखिल खारिज करने के लिए राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह सीओ श्रीभगवान सिंह पर दबाव बनाने लगा. जब उन्होंने काम नहीं किया तो मंगलवार की देर शाम राजस्व कर्मचारी ने शराब का सेवन कर रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंच गया और सीओ को पीट दिया. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि इस संबंध में सीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बता दें कि सीओ श्रीभगवान सिंह बुधवार 31 जनवरी को रिटायर्ड होनेवाले हैं.