संदिग्ध परिस्थितियों में महिला हुई लहूलुहान, पति फरार
अपराध. घर के शौचालय और दीवार पर मिले खून के छींटे धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप महिला बोली-पति है निर्दोष सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की पड़ताल बक्सर : बुधवार की दोपहर एक सनकी पति ने हत्या की नीयत से अपनी पत्नी को तेज धार हथियार से काट डाला. घटना […]
अपराध. घर के शौचालय और दीवार पर मिले खून के छींटे
धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप
महिला बोली-पति है निर्दोष
सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
बक्सर : बुधवार की दोपहर एक सनकी पति ने हत्या की नीयत से अपनी पत्नी को तेज धार हथियार से काट डाला. घटना नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ले की है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि अजमल कुरैशी किसी बात को लेकर अपनी 20 वर्षीय पत्नी साफिया से नाराज चल रहा था.
साफिया बुधवार को ही खलासी मोहल्ला स्थित अपने मायके आयी थी. इसी बीच बुधवार की दोपहर उसका पति ससुराल आ धमका और पत्नी पर तेज धार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पति ने साफिया के गर्दन सहित शरीर के कई स्थानों पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घर पर साफिया के अलावा कोई नहीं था. पड़ोसियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया है. यह घटना पति द्वारा ससुराल के शौचालय में अंजाम दिया गया है. घटना के बाद पूरा शौचालय खून से सना हुआ था.
घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि साफिया पति से बचने को लेकर काफी संघर्ष कर रही थी. घर की दूसरी दीवारों पर भी खून के छींटे दिख रहे थे. मामले की तफ्तीश करने पहुंची नगर थाना पुलिस ने घर के सभी जगहों का मुआयना किया है. नगर थानाध्यक्ष दयानंद ने बताया कि फिलहाल पीड़िता का बयान दर्ज नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के अनुसार वह छत से गिरकर जख्मी हो गयी है. पीड़िता के इस बयान को थानाध्यक्ष ने संदेहास्पद बताते हुए पूरे मामले की तफ्तीश करने की बात कही है. पुलिस उसका बयान दर्ज करने को लेकर पटना जायेगी. पड़ोसियों की मानें तो साफिया का पति उसे घर से घसीटकर घर के शौचालय में ले गया. जहां उसने तेज धार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया. पीड़िता द्वारा हो-हल्ला मचाये जाने के बाद पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पूरे घर की जांच की है. घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये.