सात निष्कासित, 206 ने छोड़ी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर में एक छात्रा हुई बेहोश बक्सर : परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान विषय पेपर की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में जिले से कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं कड़ाई की वजह से 206 परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को परीक्षा छोड़ दी है. तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 1:42 AM

मैट्रिक परीक्षा. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर में एक छात्रा हुई बेहोश

बक्सर : परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान विषय पेपर की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में जिले से कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं कड़ाई की वजह से 206 परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को परीक्षा छोड़ दी है. तीसरे दिन की परीक्षा में 38 हजार 815 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुए. जिलाधिकारी कई परीक्षा केंद्रों पर खुद निरीक्षण किये. जिला मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय बक्सर, एसपी विद्या मंदिर बक्सर एवं राज्य संपोषित गर्ल्स हाईस्कूल बक्सर का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण पायी गयी. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को बताया कि प्रथम पाली में अंतिम रूप से नौ बजकर 20 मिनट तथा दूसरी पाली में एक बजकर 50 मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दें.
परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी : तीसरे दिन की परीक्षा में 39 हजार 815 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 206 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. प्रथम पाली की परीक्षा में 18 हजार 784 में कुल 18 हजार 692 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा में 20 हजार 244 परीक्षार्थियों में कुल 20 हजार 123 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
सात परीक्षार्थी हुए निष्कासित : कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी की गयी थी. तीसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में इटाढ़ी रोड स्थित केएनएस डिग्री कॉलेज से एक परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में जिला मुख्यालय के बक्सर उच्च विद्यालय बक्सर से दो परीक्षार्थी तथा डुमरांव अनुमंडल के डीके कॉलेज से चार परीक्षार्थियों को कदाचार करते परीक्षा से निष्कासित किया गया.
परीक्षा के दौरान एक छात्रा हुई बेहोश :परीक्षा में कड़ाई की वजह से छात्र-छात्राओं में काफी बेचैनी है. विज्ञान विषय के पेपर में पूछे गये सवाल कड़े थे. जिला मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर में परीक्षा के दौरान एक छात्रा ममता कुमारी की तबीयत अचानक खराब हो गयी,जिसको आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. ज्ञात हो कि शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी.
डुमरांव में तीसरे दिन की परीक्षा से चार छात्राएं निष्कासित : डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने विज्ञान का परीक्षा दी. दोनों पालियों में कुल 18492 में 104 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ी. जबकि दूसरी पाली में डीके काॅलेज परीक्षा केंद्र से नकल करते पकड़े जाने पर चार छात्राएं निष्कासित हुईं. पहले दिन से लगातार परीक्षा में अनुपस्थित होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
प्रथम पाली में 9546 में 54 और दूसरी पाली में 8946 में 60 अनुपस्थित रहे. राज हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी परीक्षा देने आ रही थी. इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे छात्रा जख्मी हो गयी. छात्रा जैसे-तैसे परीक्षा केंद्र पर पहुंची. उपस्थित केंद्राधीक्षक ने पीएचसी को फोन किया. तत्काल पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद पहुंच इलाज करने के बाद दवा दिये. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय उपस्थित महिला व पुरुष स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल बेहतर तरीके से परीक्षार्थियों की जांच की.
बदलते पैटर्न पर जागरूक होते छात्र-छात्राएं : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में लगातार बदलते पैटर्न पर परीक्षार्थी नकल नहीं करने का मन बनाते जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर पढ़नेवाले दशम और इंटर में अध्यापन करनेवाले छात्र-छात्राएं पढ़ने पर विश्वास करने लगी हैं. शोभा, विक्की, अंशू, अनिल, रिशू कहते हैं.
लगातार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने पैटर्न में बदलाव करते जा रहा है. पहली बार ओएमआर सीट इसके बाद परीक्षा केंद्र पर जूता नहीं बल्कि चप्पल पहन कर पहुंचना हैं. बदलते पैटर्न पर परीक्षार्थी अपने पढ़ाई के बल पर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version