बक्सर:बिहार में मैट्रिक परीक्षार्थियों ने गणित व साइंस के प्रश्न पत्रों को आउट ऑफ सलेवस व कठिन बताते हुए सोमवार को जमकर बबाल काटा. हजारों की संख्या में रहे छात्रों ने शहर के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेलवे ट्रैक पर आगजनी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये. विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने आयी पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी व राहगीर जख्मी हो गये. छात्रों के उग्र रूप को देखकर मौके पर रही पुलिस भाग खड़ी हुई.
पथराव के दौरान कई वाहन के शीशे टूट गये. मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आसपास की सभी दुकानों के शटर गिरने लगे. पुलिस पर पथराव कर रहे छात्रों ने मुफस्सिल टीओपी पर धावा बोलते हुए टीओपी भवन को तहस नहस कर दिया. टीओपी के पास खड़े तीन वाहनों को फूंक दिया गया. कई सरकारी कागजात को आग के हवाले कर दिया गया. इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस बल की कोई व्यवस्था नहीं थी. मौके पर सिर्फ नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार चार सुरक्षा बलों के साथ मौजूद थे.
करीब चार घंटे रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे हजारों छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर धावा बोल कर वहां के जीआरपी थाना,पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर, स्टेशन मास्टर कक्ष, पैनल सिस्टम, रेलवे स्टेशन की दर्जनों दुकानें सहित रेलवे के कई महत्वपूर्ण उपकरणों को तोड़फोड़ करते हुए उसे उठा कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिये. इस तोड़फोड़ की घटना में रेलवे को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
इस घटना में करीब पांच घंटे तक मुगलसराय-दानापुर रेलखंड बाधित रहा. बवाल काट रहे छात्रों के बीच रहे असामाजिक तत्वों द्वारा जीआरपी थाने के हथियारों को लूटने का प्रयास किया गया. छात्रों के हुजूम को देखते हुए बक्सर स्टेशन पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी के बाद बक्सर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी राकेश कुमार, एसडीओ गौतम कुमार सहित जिले के कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे. विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.
उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि मैट्रिक की परीक्षा में सिलेवस से हटकर सवाल पूछे गये हैं. गणित व साइंस प्रश्न कठिन पूछे गये हैं. परीक्षा के दौरान प्रशासन की ओर से बेवजह परीक्षार्थियों को परेशान किया जा रहा है. तलाशी के नाम पर खासा परेशान किया जाता है. बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कई उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है. वीडियो फुटेज से और पहचान की जा रही है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
एसपी ने बताया कि मिल रही एक सूचना के अनुसार इस घटना में कुछ असामाजिक तत्व शामिल थे.जिन्होंने छात्रों को मोटिवेट कर तोड़फोड़ व आगजनी की वारदात को अंजाम दिलाया है.पुलिस हर तथ्यों को खंगालने में जुटी है. रेल प्रभारी एसपी मो. फगरोउद्दीन ने बताया कि रेल थानाध्यक्ष से पूरे मामले की जानकारी मांगी गयी है.