कल से बक्सर डाकघर में बनने लगेगा पासपोर्ट
बक्सर : बक्सर डाकघर में बहुत जल्द पासपोर्ट बनने लगेंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. 28 फरवरी को डाकघर में बने पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे. अब जिलावासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. अब अपने ही जिले […]
बक्सर : बक्सर डाकघर में बहुत जल्द पासपोर्ट बनने लगेंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. 28 फरवरी को डाकघर में बने पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे. अब जिलावासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. अब अपने ही जिले में पासपोर्ट बनने लगेगा. आनेवाले दिनों में जिले के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. बक्सर डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस बनाये जाने से शहर के साथ-साथ सभी प्रखंडों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. बक्सर जिले के लोगों के लिए अब तक पासपोर्ट बनावाना काफी कठिन था.
एक-एक छोटे काम के लिए लोगों को पटना का चक्कर लगाना पड़ता था. केंद्र की ओर से लिये गये फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. बक्सर डाकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 28 फरवरी को केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद डाकघर से पासपोर्ट बनना शुरू हो जायेगा.