एडमिट कार्ड छीने जाने से सदमे में आयी छात्रा, मौत
बक्सर : सोमवार की सुबह मैट्रिक की एक छात्रा के शव को उसके किराये के कमरे से पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी की पंद्रह वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी के रूप में की गयी है. छात्रा 21 फरवरी से स्थानीय भूमिहार ब्राह्मण हाईस्कूल में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 27, 2018 4:32 AM
बक्सर : सोमवार की सुबह मैट्रिक की एक छात्रा के शव को उसके किराये के कमरे से पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी की पंद्रह वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी के रूप में की गयी है. छात्रा 21 फरवरी से स्थानीय भूमिहार ब्राह्मण हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी. छात्रा का शव नगर थाना क्षेत्र के कमला भवन स्थित एक कमरे से सोमवार की सुबह बरामद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मौत का कारण अचानक पेट में दर्द होना बताया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मृतका के नाक के पास खून के धब्बे पाये गये हैं. मृतका किराये के अपने कमरे के बेड पर चित पड़ी हुई थी. हालांकि मृतका के पिता ने पुत्री की मौत पर संदेह जताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है. सदर अस्पताल में घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने बताया कि पुत्री की मौत कई संदेह को जन्म दे रहा है. मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश तेज कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद धाराओं को परिवर्तित किया जा सकता है.
पिता के आरोप से सकते में पुलिस प्रशासन : मृतका के पिता का आरोप है कि शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा के दौरान वहां के एक वीक्षक द्वारा पुत्री पर नकल करने का आरोप लगाते हुए उसका एडमिट कार्ड छिन कर परीक्षा केंद्र पर लिया था. वीक्षक द्वारा धमकाया गया था कि जब तुम्हारे अभिभावक परीक्षा केंद्र आयेंगे तो उनके सामने ही तुम्हारा एडमिट कार्ड तुम्हें लौटाया जायेगा. इस बात की जानकारी पुत्री द्वारा अपनी मां को दी गयी थी. मृतका की मां पुत्री के साथ ही कमरे में रह रही थी. पिता के अनुसार उनकी पुत्री पिछले दो दिनों से सही से सोयी नहीं थी. उसे किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी.
मां लौट आयी थी गांव : शनिवार की दोपहर मृतका की मां शांति देवी अपने बीमार पुत्र को देखने गांव लौट आयी थी. पिता ने बताया कि मां जब तक पुत्री के साथ रही किसी तरह की कोई बात नहीं थी. मां के गांव जाते ही पुत्री की मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मृतका के गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित : छात्रा के शव के पोस्टमार्टम को लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया गठित मेडिकल बोर्ड के अधीन करायी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल जायेगा.
मृतका के नाक से खून निकलता पाया गया है
मृतका के बॉडी में जिस तरह का सिमटम पाया गया है, उसे मेडिकल की भाषा में ब्रेन हेमरेज कहा जाता है. मृतका के नाक से खून निकलता पाया गया है. यह मामला ब्रेन हेमरेज से जुड़ा प्रतीत होता है. ऐसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आनेवाले तथ्यों को सही माना जायेगा.
डाॅ अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल बक्सर