कागजात नहीं जमा करने पर समिति को हुआ शक
Advertisement
टुकुर-टुकुर देखता रहा दूल्हा बीच मंडप से भाग गयी दुल्हन
कागजात नहीं जमा करने पर समिति को हुआ शक बक्सर : जिले में बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन शहर के रामरेखाघाट पर बाल विवाह होने की सूचना मिलती है लेकिन जैसे ही मीडिया और पुलिस पहुंचती है तो दोनों पक्ष भाग जाते हैं. शनिवार को एक बार फिर ऐसा ही […]
बक्सर : जिले में बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन शहर के रामरेखाघाट पर बाल विवाह होने की सूचना मिलती है लेकिन जैसे ही मीडिया और पुलिस पहुंचती है तो दोनों पक्ष भाग जाते हैं. शनिवार को एक बार फिर ऐसा ही मामला रामरेखाघाट पर नजर आया. घाट के समीप मंदिर में मंडप बनाकर शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जहां अचानक कन्या पक्ष अपनी लड़की व साजो सामान के साथ मंडप छोड़कर भाग खड़े हुए. कन्या पक्ष की इस हरकत को देखकर दूल्हा सहित वर पक्ष के कई लोग हतप्रभ रह गये. दूल्हा तो अपनी होनेवाली दुल्हन को टुकुर-टुकुर देखता ही रह गया.
जब लोगों ने दूल्हा से पूछा तो दूल्हा कुछ बोल नहीं रहा था. रामरेखा घाट पर शनिवार की दोपहर में एक किशोरी की शादी यूपी के बलिया जिले के हरिहरपुर गांव के रहनेवाले युवक के साथ हो रही थी. बरात लग चुकी थी. शादी की रश्में अदा की जा रही थीं. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना मीडिया और पुलिसवालों को दे दी. वहीं इसकी सूचना किशोरी के परिजनों को मिली. सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन बिना कुछ कहे मंडप से उठकर अपने रिश्तेदारों के साथ दुल्हन को लेकर फरार हो गये.
जब वर पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी लेनी चाही तो बताया गया कि किशोरी के परिजन बिना कुछ बताये अपना सारा सामान लेकर चलते बने. वहीं जब माजरा समझ में आया तो वर पक्ष के लोग भी बाल विवाह में अपनी गिरफ्तारी के डर से वहां से सामान लेकर सरक गये. वहीं गंगा समिति के लोगों ने बताया कि शादी से पहले दोनों पक्षों से कागजात जमा करने को कहा गया. सभी ने कहा कि शादी से पहले जमा करा देंगे लेकिन जब हमें इसकी सूचना मिली कि दुल्हन अभी किशोरी है तो इसकी सूचना पुलिस और मीडिया को दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी भाग चुके थे.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों बालिग थे. दूल्हे के पास उम्र प्रमाणपत्र नहीं था, जिसके चलते शादी रोक दी गयी. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि इसी रामरेखा घाट पर पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की की शादी अधेड़ से रचा दी गयी थी. इस मामले में बक्सर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर पक्ष के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement