जेनरेटर के नाम पर लिया लोन पर खरीद िलया कुछ और
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र स्थित विजया बैंक से धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं शाखा प्रबंधक ने पुलिस को दिये आवेदन में ग्राहक, दुकानदार व गारंटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सदर […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र स्थित विजया बैंक से धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं शाखा प्रबंधक ने पुलिस को दिये आवेदन में ग्राहक, दुकानदार व गारंटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सदर प्रखंड के करहसी गांव निवासी कवलपति सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह विजया बैंक से वर्ष 2015 में जेनेरेटर खरीदने के लिए विजया बैंक से लोन के लिए आवेदन दिया था.
जेनेरेटर की कीमत 13 लाख 35 हजार रुपये थी. इसके बाद बैंक ने दस लाख 50 हजार रुपये का लोन स्वीकृत किया. आवेदन स्वीकृत होने पर ग्राहक ने ढाई लाख रुपये का अपना एफडी रखा था. वहीं नियमानुसार लोन के गारंटर चंदन कुमार सिंह को बनाया गया. बैंक ने राशि कृतपुरा गांव निवासी जयकुमार राय नामक दुकानदार के खाते में आरटीजीएस की लेकिन राशि स्वीकृत होने के बाद ग्राहक ने करीब पचास हजार रुपये की राशि किस्त के रूप में लौटायी.
इसके बाद राशि नहीं लौटायी. इस पर विजया बैंक के अधिकारियों ने जांच शुरू की तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गये. ग्राहक ने जेनेरेटर नहीं खरीदा. बल्कि दुकानदार की मिलीभगत से राशि की निकासी कर ली. बैंक ने ग्राहक का एफडी जब्त कर लिया. कुल मिलाकर करीब आठ लाख रुपये के गबन सामने आया है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.