चार दिन बंद रहेंगे बैंक आज निकाल लें पैसा

एलडीएम ने कहा, बैंक बंदी के बाद भी नहीं होगी पैसे की कमी बक्सर : मार्च महीने में पर्व त्योहार की वजह से कई छुट्टियां बैंकों की हैं. इस महीने में अब केवल 10 दिन शेष रह गये हैं. वहीं चार दिन बैंक भी बंद रहेंगे. इसको लेकर अगर आपको कुछ खरीददारी व अन्य कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:18 AM

एलडीएम ने कहा, बैंक बंदी के बाद भी नहीं होगी पैसे की कमी

बक्सर : मार्च महीने में पर्व त्योहार की वजह से कई छुट्टियां बैंकों की हैं. इस महीने में अब केवल 10 दिन शेष रह गये हैं. वहीं चार दिन बैंक भी बंद रहेंगे. इसको लेकर अगर आपको कुछ खरीददारी व अन्य कार्य करने हों तो पहले निपटा सकते हैं. क्योंकि बैंक बंद होने की वजह से आपकी कई जरूरत की चीजें खरीदने में परेशानी उठानी पड़ सकती है. बैंक अधिकारियों की मानें तो बिहार दिवस को लेकर 22 मार्च को बैंक बंद रहेंगे. माह के अंतिम शनिवार होने से 24 मार्च को बैंक में बंद रहेंगे. वहीं 25 मार्च रविवार की वजह से बैंक का कार्य प्रभावित रहेगा. 30 मार्च को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक का कार्य पूर्णतया बंद रहेगा. हालांकि मार्च क्लोजिंग को लेकर 31 मार्च को बैंक अधिकारी काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आम जनों को बैंक का कार्य निपटारा करने में परेशानी हो सकती है.
एलडीएम एके तिवारी ने कहा कि हालांकि मार्च क्लोजिंग को लेकर बैंक अधिकारियों के ऊपर ज्यादा लोड तो बढ़ जाता है लेकिन आम जनता को देखते हुए जिस दिन बैंक बंद रहेगा उससे एक दिन पहले ही सभी बैंकों की एटीएम में पैसे डालने की सख्त निर्देश दिये गये हैं. हरहाल में कैश की कमी नहीं होने दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version