दलित बस्ती में आग लगानेवाला गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बोरिंग से किया गिरफ्तार बक्सर/बगेनगोला : रंजीत हत्याकांड के बाद दलित बस्ती में आग लगाने के मामले में बगेन की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक एकरासी गांव का रहनेवाला तेजनारायण चौधरी बताया जाता है. बगेन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि होली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:18 AM

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बोरिंग से किया गिरफ्तार

बक्सर/बगेनगोला : रंजीत हत्याकांड के बाद दलित बस्ती में आग लगाने के मामले में बगेन की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक एकरासी गांव का रहनेवाला तेजनारायण चौधरी बताया जाता है. बगेन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि होली के दिन रंजीत कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद चार मार्च को उपद्रवी तत्वों ने हत्या के विरोध में दलित बस्ती में आग लगा दी थी, जिसमें एक दर्जन दलितों के घर जलकर राख हो गये थे.
इस घटना में तेजनारायण चौधरी समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि तेजनारायण चौधरी अपने बोरिंग पर है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे बोरिंग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वीडियो और फुटेज से सभी आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है. बता दें कि तीन मार्च को रंजीत कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी.
इसके बाद गांव के लोगों ने सड़क जाम कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. साथ ही कुछ उपद्रवियों ने दलित बस्ती में आग लगा दी थी, जिसमें 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version