ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, फंदे से झूलता मिला शव
पत्नी ने कहा, शराब के नशे में कर रहे थे हंगामा, शांत करने के लिए एक कमरे में किया था बंद बक्सर/नावानगर : नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा बाजार में बुधवार की देर रात ससुराल रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक भोजपुर जिले के […]
पत्नी ने कहा, शराब के नशे में कर रहे थे हंगामा, शांत करने के लिए एक कमरे में किया था बंद
बक्सर/नावानगर : नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा बाजार में बुधवार की देर रात ससुराल रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक भोजपुर जिले के बिहिया के रहनेवाले ओम प्रकाश गुप्ता का पुत्र पप्पू गुप्ता बताया जाता है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है कि सोनवर्षा बाजार की रहनेवाली शांति देवी ने अपनी पुत्र बबिता देवी की शादी दो माह पहले बिहिया बाजार के रहनेवाले पप्पू गुप्ता से की थी. शादी के बाद पप्पू ससुराल रहता था. साथ ही वह कमाने के लिए प्रतिदिन बिहिया बाजार जाया करता था. बुधवार की सुबह पप्पू खाना खाने के बाद कमाने के लिए बिहिया बाजार गया. देर शाम काम करने के बाद वह शराब के नशे में अपने ससुराल आया और अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट करने लगा.
इसके बाद पत्नी बबिता देवी ने पति को एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर के बाद जब पत्नी बबिता देवी ने कमरे से कोई आवाज नहीं आयी तो कमरे में गयी, जहां देखा कि उसका पति पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद बबिता देवी ने इसकी सूचना सोनवर्षा ओपी को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव नीचे उतारा. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोनवर्षा ओपी थाना प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगायी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब की पुष्टि नहीं हुई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही शराब पीने की पुष्टि हो पायेगी.
पप्पू के साथ बबिता की थी दूसरी शादी
बबिता देवी की पप्पू से दूसरी शादी थी. बबिता देवी की पहली शादी 13 वर्ष पहले चौगाईं में हुई थी. शादी के दो साल बाद ही ससुरालवालों ने बबिता को घर से निकाल दिया. उस समय बबिता को एक बेटा था. इसके बाद लगभग आठ वर्षों से पंचायती हुई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके बाद बबिता की मुलाकात पप्पू से हुई. दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार थे. दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद जनवरी में बबिता और पप्पू गुप्ता ने बक्सर कोर्ट में शादी कर ली. बेटा बबिता के साथ ही रहता था.