12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी

बक्सर/बगेनगोला : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी थी, जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार को जख्मी मोहन जी पांडेय ने पटना में […]

बक्सर/बगेनगोला : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी थी, जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार को जख्मी मोहन जी पांडेय ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहिया चौरस्ता पर शव को रख कर का जाम कर दिया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

वहीं मौत की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर थाना के बड़की नैनीजोर गांव में मातम पसर गया. मौत के बाद पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां और पत्नी कुमकुम देवी बार-बार अपने बेटे को पुकार रही है. मां और पत्नी की आवाज सुनकर लोगों के आंखों में आसू आ गये. जैसे ही शव घर आया तो मां और पत्नी शव से लिपट अपने बेटे को नहीं छोड़ रही थीं. जो भी उन्हें हटाने की कोशिश करता मां उन्हें भगा देती.

वहीं आसपास की महिलाओं ने किसी तरह से दोनों को समझाया. बता दें कि भोजपुर जिले के करजा बाजार स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मोहन जी पांडेय मंगलवार को बेनवलिया स्थित एसबीआई की शाखा से पैसा निकालकर अपनी बाइक से अकेले ही करजा जा रहे थे. इसी दौरान बरजा व चनउर गांव के बीच सुनसान जगह देखकर पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उन पर गोलियां चलाकर जख्मी कर दिया और वहां से फरार हो गये थे. गोली लगते ही वे जमीन पर गिरकर तड़पने लगे.

फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े और जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल आरा ले जाकर भर्ती कराये, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. पटना स्थित एनएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें