युवक से 50 हजार छीने कोर्ट से निकलते ही स्काॅर्पियो में बैठा ले गये अपराधी

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के समीप एक युवक से मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक चक्की प्रखंड के चंदा गांव का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:48 AM

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के समीप एक युवक से मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक चक्की प्रखंड के चंदा गांव का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह किसी काम के लिए गुरुवार को कोर्ट में आया था. काम खत्म कर प्रभुनाथ यादव कोर्ट परिसर से बाहर गया, जहां एक स्काॅर्पियो में बैठे राधेश्याम लाल, शिव बिहारी लाल, बृज बिहारी लाल और रोहित श्रीवास्तव ने गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया. इसके बाद सभी ने महदह गांव के समीप ले गये,

जहां सभी ने प्रभुनाथ यादव के साथ जमकर मारपीट की और पॉकेट में रखे 50 हजार, सोन की चेन छीनकर ले भागे. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया. वहीं प्रभुनाथ यादव ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी, जहां पीड़ित प्रभुनाथ यादव के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही. आपसी विवाद में मारपीट हुई है. पैसा और सोने की चेन छीनने की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version