अपहरण के बाद युवक की हत्या
बक्सर/चौगाईं : अपराधियों ने एक मवेशी व्यवसायी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शव को सड़क किनारे चाट में गाड़ कर फरार हो गये. अपहरण की यह घटना तीन अप्रैल को भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव से घटी थी. इस बात की पुष्टि […]
बक्सर/चौगाईं : अपराधियों ने एक मवेशी व्यवसायी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शव को सड़क किनारे चाट में गाड़ कर फरार हो गये. अपहरण की यह घटना तीन अप्रैल को भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव से घटी थी. इस बात की पुष्टि पीरो थानाध्यक्ष ने की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मवेशी व्यवसायी के शव को बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के ओझाबरांव गांव के समीप चाट में गाड़ दिये थे.
पीरो थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अपहृत मवेशी व्यवसायी के परिजनों द्वारा चार अप्रैल को पीरो थाने में अपहरण से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस मवेशी व्यवसायी की खोजबीन में जुटी थी. गुरुवार को मवेशी व्यवसायी के शव की बरामदगी के बाद भोजपुर पुलिस मुरार थाने पहुंच कर शव की पहचान पूरी की है. पीरो थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी चंद्रभूषण साह के रूप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रभूषण को तीन अप्रैल को उनके दो मवेशी कारोबारी मित्रों ने उन्हें घर से बुला कर ले गये थे. तभी से वे लापता थे. पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुरार थाना क्षेत्र के ओझाबरांव गांव के समीप चाट में दफनाये शव को बरामद कर लिया है. इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने शव को कितने दिन पूर्व उक्त स्थान पर दफनाया था. कयास लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे स्थान पर मवेशी व्यवसायी की हत्या कर साक्ष्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य से शव को उक्त स्थान पर लाकर ठिकाने लगा दिया गया.