छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

दारोगा सहित एक पुलिसकर्मी घायल डुमरांव : मंगलवार की रात पुलिस के लिए अमंगल साबित हुई. छापेमारी करने गयी डुमरांव पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में स्थानीय दारोगा सहित एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिनका इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव का बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 4:38 AM

दारोगा सहित एक पुलिसकर्मी घायल

डुमरांव : मंगलवार की रात पुलिस के लिए अमंगल साबित हुई. छापेमारी करने गयी डुमरांव पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में स्थानीय दारोगा सहित एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिनका इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव का बताया जाता है. स्थानीय पुलिस एक अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर समकालीन अभियान के तहत एकौनी गांव में मंगलवार की रात करीब 2:45 बजे पहुंची थी. जैसे ही पुलिस अभियुक्त के घर के दरवाजे को खटखटायी तो परिजनों ने पुलिस दल पर एकाएक ईंट-पत्थरों व लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया.
इस दौरान स्थानीय थाना के दारोगा दिनेश कुमार व सिपाही अफजल अंसारी को चोटे आयीं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एकौनी गांव के दारोगा सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह को मौके से दबोच लिया.जबकि हमले के मामले में दारोगा सिंह, पवन सिंह, गुड्डू सिंह सहित दो अज्ञात महिला पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. घटना को लेकर बताया जाता है कि आरोपित पवन सिंह पर बक्सर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है. आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने दारोगा सिंह के दरवाजे को खटखटाया. इसी बीच परिजनों ने चोर-चोर का शोर मचाते हुए पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस स्थिति में पुलिस कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गयी. मौके का फायदा उठा अभियुक्त पवन सिंह भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नामजद फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version