स्काॅर्पियो-बाइक की टक्कर में एक की मौत

दुखद. लिफ्ट बन गयी राधेश्याम की मौत का कारण, दो घंटे तक जाम रहा एनएच 84 हादसे में घायल राकेश दुबे ब्रह्मपुर चौरास्ता पर चलाता है दुकान बगेनगोला : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना डुमरांव-बगेनगोला मार्ग के एकरासी गांव के समीप रविवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:14 AM

दुखद. लिफ्ट बन गयी राधेश्याम की मौत का कारण, दो घंटे तक जाम रहा एनएच 84

हादसे में घायल राकेश दुबे ब्रह्मपुर चौरास्ता पर चलाता है दुकान
बगेनगोला : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना डुमरांव-बगेनगोला मार्ग के एकरासी गांव के समीप रविवार की देर शाम घटी. यह घटना बाइक के नहर पुल से टकरा जाने के दौरान हुई. इस हादसे में बाइक सवार युवक पास के खाई में जा गिरा. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बगेनगोला थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नहर में गिरे युवक को बाहर निकाली और इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करायी, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा गांव निवासी भोला नोनिया के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक भदवर पंचायत के कोनइडेरा गांव स्थित अपनी बहन से मिलकर बाइक से गांव लौट रहा था.
ज्यों ही वह उक्त स्थान पहुंचा कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टेढ़की पुल की रेलिंग से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि विकास बाइक से उछलकर नहर में जा गिरी. युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके गांव में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस संबंध में एक यूडी कांड दर्ज की है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बाइक के नहर पुल से टकरा जाने के दौरान घटी है. वहीं इस घटना के बाद से मृतक के गांव नोनियाडेरा में मातमी माहौल कायम हो गया. जो भी इस घटना के बारे में सुना वह मायूस हो गया.

Next Article

Exit mobile version