शराब के नशे में बैंक मैनेजर गिरफ्तार, जेल

पांच और लोगों की हुई गिरफ्तारी बक्सर : सोमवार की देर रात नगर थाने की पुलिस ने शहर में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया, जहां शराब के नशे में इलाहाबाद बैंक के बक्सर शाखा प्रबंधक सुशील कुमार और एक कर्मचारी अभिषेक रंजन को गिरफ्तार किया है. दोनों शराब पीकर शहर के पीपी रोड में हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:33 AM

पांच और लोगों की हुई गिरफ्तारी

बक्सर : सोमवार की देर रात नगर थाने की पुलिस ने शहर में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया, जहां शराब के नशे में इलाहाबाद बैंक के बक्सर शाखा प्रबंधक सुशील कुमार और एक कर्मचारी अभिषेक रंजन को गिरफ्तार किया है. दोनों शराब पीकर शहर के पीपी रोड में हंगामा कर रहे थे. इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि दोनों कहीं से पार्टी कर अपने घर लौट रहे थे. दोनों गिरफ्तार बैंक कर्मचारी पटना के रहनेवाले हैं. एसपी ने बताया कि शराब के नशे में चुरामनपुर के रहनेवाले सुजीत माली, धनसोई थाना के लालाचक गांव के रहनेवाले राजेश कुमार सिंह और शहर के मल्लाह टोली के रहनेवाले शिव कुमार चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
एक बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त : सिकरौल थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बेलहरी पुल के समीप एक बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया . साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया है. दोनों गिरफ्तार युवक अरियांव गांव के रहनेवाले दिलीप कुमार यादव और खरवनियां गांव के रहनेवाले नागेंद्र कुमार यादव बताये जाते हैं.
सिकरौल थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बेलहरी गांव के पुल के समीप जांच अभियान चलाया जा रहा था, जहां दो लोग शराब के नशे में बाइक चला रहे थे. दोनों को रोककर जांच की गयी तो दोनों शराब के नशे में थे. दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version