दादर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब बरामद
डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने बुधवार को शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पायी. बरामद शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है. पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधेबाज शराब लेकर डाउन दादर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर दिलदारनगर स्टेशन से सवार हुए हैं. सूचना मिलते ही रेल पुलिस […]
डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने बुधवार को शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पायी. बरामद शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है. पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधेबाज शराब लेकर डाउन दादर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर दिलदारनगर स्टेशन से सवार हुए हैं. सूचना मिलते ही रेल पुलिस सतर्क हो गयी और बक्सर स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन के हर डब्बे को खंगालने में जुट गयी. पुलिस ने बक्सर से ट्रेन खुलने के बाद डुमरांव जीआरपी पोस्ट को सूचित किया. डुमरांव स्टेशन पर करीब 10:40 बजे जैसे ही ट्रेन पहुंची पुलिस कर्मियों ने सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी दौरान ट्रेन के साधारण बोगी से लाल झोले में छिपाकर सीट के नीचे रखी गयी शराब की 15 बोतलें बरामद हुईं. इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे. पोस्ट प्रभारी वशिष्ठ सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी के दौरान धंधेबाज फरार हो गये.