25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की जलाकर हत्या

बक्सर : सदर प्रखंड के बड़की कुल्हड़िया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया जा रहा है. मृतका मुफस्सिल थाना के बड़की कुल्हड़िया गांव के रहनेवाले जितेंद्र प्रसाद केसरी की पत्नी माला देवी बतायी जा रही है. वहीं अभी तक […]

बक्सर : सदर प्रखंड के बड़की कुल्हड़िया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया जा रहा है. मृतका मुफस्सिल थाना के बड़की कुल्हड़िया गांव के रहनेवाले जितेंद्र प्रसाद केसरी की पत्नी माला देवी बतायी जा रही है.
वहीं अभी तक मृतका के मायकेवालों ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है. केवल हत्या करने की बात पुलिस से कह रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि बक्सर शहर के रहनेवाले राजेंद्र प्रसाद केसरी ने अपनी पुत्री माला की शादी वर्ष 2012 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितेंद्र प्रसाद केसरी के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही माला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जब मांगे नहीं पूरी हुईं तो ससुरालवालों ने रविवार की देर रात माला के साथ मारपीट कर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया, जिसमें माला की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के मायकेवालों को दी. वहीं माला की चार माह की एक बच्ची भी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दहेज के लिए विवाहित की हत्या की गयी है. जब तक मृतका के मायकेवालों का बयान नहीं आता है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए हत्या की गयी है लेकिन अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें