बीच-बचाव करने में गयी सोनू की जान

बक्सर : मंगलवार की शाम हुई सोनू की हत्या की कलई बक्सर पुलिस ने खोल दी है. जांच में जो तथ्य सामने आये हैं, वे काफी चौंकानेवाले हैं. हथियारों से लैस दो बदमाश चंदन नामक युवक की पिटाई करने आये थे. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप घटी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 4:44 AM

बक्सर : मंगलवार की शाम हुई सोनू की हत्या की कलई बक्सर पुलिस ने खोल दी है. जांच में जो तथ्य सामने आये हैं, वे काफी चौंकानेवाले हैं. हथियारों से लैस दो बदमाश चंदन नामक युवक की पिटाई करने आये थे. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप घटी थी. उक्त बातों की जानकारी बक्सर के पुलिस अधीक्षक मो.अब्दुल्लाह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड बाजार समिति निवासी लोहा सिंह का पुत्र लालू कुमार व नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरा मोहल्ला निवासी कमलेश कुमार सिंह उर्फ बिल्डर उक्त स्थान पर हथियारों से लैस होकर किसी चंदन नामक युवक से मारपीट कर रहे थे. चंदन पर आरोप था कि छह माह पहले एक ऑटो से बैटरी की चोरी हुई थी,

जिसमें उसी का हाथ है. मारपीट की घटना को देखकर स्थानीय ज्योति चौक पर मिठाई दुकान चलानेवाले दारा सिंह का पुत्र सोनू उक्त बदमाशों को चंदन से छुड़वाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच उक्त स्थान पर पेट्रोल पंप कर्मी गोपाल कुमार भी पहुंच गया. इस बीच उक्त दोनों अपराधियों में से किसी एक ने गोली चला दी. गोली गोपाल को छूते हुए सोनू के सीने में जा लगी. इस घटना में सोनू की मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने लालू व कमलेश कुमार सिंह उर्फ बिल्डर को ऑटोमेटिक पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस यह जाने का प्रयास कर रही है कि उक्त हथियार दोनों के पास किन माध्यमों से होकर आये हैं.

गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष उगले कई राज
अपराधियों के पास से बरामद हथियार की पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद शोक में डूबा सोनू का परिवार

Next Article

Exit mobile version