नावानगर में आज से पांच दिन तक बिजली होगी बंद
डुमरांव : डुमरांव अनुमंडल में साउथ बिहार पावर ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से मिलने वाली बिजली से नावानगर सहित केसठ प्रखंड के उपभोक्ताओं को पांच दिन तक परेशानी उठानी पड़ेगी. हालांकि यह बिजली समय के साथ कुछ घंटों के लिए ही बंद होगी जो नावानगर के साथ केसठ क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बनेगा. इसकी जानकारी […]
डुमरांव : डुमरांव अनुमंडल में साउथ बिहार पावर ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से मिलने वाली बिजली से नावानगर सहित केसठ प्रखंड के उपभोक्ताओं को पांच दिन तक परेशानी उठानी पड़ेगी. हालांकि यह बिजली समय के साथ कुछ घंटों के लिए ही बंद होगी जो नावानगर के साथ केसठ क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बनेगा. इसकी जानकारी देते हुए बिजली कंपनी डुमरांव के एसडीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 33 हजार कंडक्टर के केबल को ठीक करने व जगह-जगह खंभे व तार बदलने के लिए लगातार काम किया जायेगा. इसको लेकर 14 से 19 मई तक सुबह सात से 11 बजे व शाम तीन से छह बजे तक बिजली बंद रहेगी. इसके चलते नावानगर व केसठ से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के पहले ही अपनी असुविधा से बचने के लिए लोग अपने पीने का पानी घरों में स्टॉक कर लेंगे, ताकि पेयजल की समस्या नहीं बन सके.