बक्सर : शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने नदांव पंचायत के पूर्व मुखिया खूंटी यादव की हत्या गोली मार कर दी. अपराधियों ने काफी करीब से उनके सिर में दो गोलियां मारी हैं़ घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास घटी़ इस घटना में मृतक का 26 वर्षीय पुत्र यशवंत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ अपराधियों ने पुत्र पर भी गोलियां दांगी़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र शहर के गोलंबर स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर अपनी स्कॉर्पियो पर सवार होकर शहर के लालगंज स्थित घर लौट रहे थे. ज्योंही उनकी गाड़ी उक्त स्थान पर पहुंची कि रेलवे गुमटी बंद थी़
करीब दस मिनट के बाद उसी स्थान पर पैदल पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने पहले खूंटी यादव पर गोलियां बरसायी़ पुत्र को भी अपराधियों ने गोली मार दी़ घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी़ घटना की जानकारी के बाद कई वरीय पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेने में जुटे रहे़ सदर अस्पताल में मृतक के समर्थकों से हाथापायी की घटना भी घटी है़ मृतक के समर्थकों ने सदर अस्पताल से पुलिस को खदेड़ दिया है़ स्थिति काफी खतरनाक बनी रही़ घटना के बारे में कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से खुद को बचा रहे है़ नाराज लोग सदर अस्पताल से सामान बाहर निकाल कर फेंक रहे थे़
बक्सर पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है़ बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं़ बता दें कि मृतक का बसपा से लगाव भी था़ घटना से नाराज नाराज लोगों ने सदर अस्पताल के सामने बक्सर-सासाराम मार्ग को जाम कर दिया है और शव को सड़क पर लाकर रख दिया़ सड़क को जाम से मुक्त कराने पहुंची नगर थाना की पुलिस पर नाराज लोगों द्वारा पथराव किया गया़ सड़क जाम कर रहे लोगों का पुलिस पर सीधा आरोप था कि शहरी क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं लगाती है, जिसके कारण आये दिन जिला मुख्यालय में हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं.