पुलिस ने लूट में प्रयोग की जानेवाली बाइक को भी किया बरामद
Advertisement
रेलवे वेंडर से लूट करनेवाला अपराधी लव कुमार बनारस से गिरफ्तार
पुलिस ने लूट में प्रयोग की जानेवाली बाइक को भी किया बरामद बनारस रहकर पढ़ाई करता था गिरफ्तार लव कुमार बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेलवे वेंडर से करीब दो लाख 70 हजार रुपये लूटनेवाले अपराधी को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने […]
बनारस रहकर पढ़ाई करता था गिरफ्तार लव कुमार
बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेलवे वेंडर से करीब दो लाख 70 हजार रुपये लूटनेवाले अपराधी को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लूट में प्रयोग की जानेवाली बाइक और 12 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर अन्य साथियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी की कुंडली भी खंगालने में जुट गयी है. पुलिस को शक है कि जिले में हुई लूटकांड में भी इसका और इसके साथियों का हाथ हो सकता है.
पुलिस गिरफ्तार तीन साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली यशोदा ब्रह्म बाबा का रहनेवाला लव कुमार यादव बताया जाता है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि चार मई को रेलवे वेंडर से हुई लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. लूट की घटना के बाद मामले की जांच की गयी तो पता चला की शहर के ही कुछ युवकों का हाथ है. जब मामले की जांच आगे बढ़ायी गयी तो लव कुमार का नाम सामने आया. इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे बनारस से गुरुवार की रात गिरफ्तार कर बक्सर लाया गया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लव कुमार ने लूट को अंजाम देनेवाले तीन साथियों के नाम भी बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार लव कुमार और उसके साथी रेलवे वेंडर विनय कुमार की बहुत दिनों से रेकी कर रहे थे. मौका मिलते ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं स्थानीय सूत्रों की मानें तो लव कुमार यादव पढ़ने के लिए बनारस रहता था. कुछ दिन पहले वह बक्सर आया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह यहां से बनारस चला गया था.
बता दें कि चार मई को सिकरौल लख के रहनेवाले टिकट बुकिंग क्लर्क विनय कुमार उपाध्याय ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन से बुकिंग काउंटर का कैश बैग दिलदारनगर स्टेशन से चौसा एसबीआई में जमा कराने के लिए आया. चौसा स्टेशन पर उतरकर विनय कुमार पैदल ही बैंक जा रहा था तभी स्टेशन से कुछ ही दूर आगे स्टेशन रोड पर पूर्व से घात लगाये दो बाइकों पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने वेंडर को रुकवाया और बैग छीनने लगे. जब वेंडर विनय कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हथियार के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया और बैग में रखे दो लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे,
जिसमें दिलदारनगर स्टेशन के दो लाख 65 हजार रुपये और ताड़ीघाट स्टेशन के करीब पांच हजार रुपये थे. वहीं स्थानीय लोगों ने वेंडर विनय कुमार को इलाज के लिए चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही वेंडर विनय कुमार उपाध्याय के बयान पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज की. वहीं मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement