घर के समीप वारदात को दिया अंजाम
Advertisement
रिटायर्ड फौजी से अपराधियों ने लूटी बंदूक
घर के समीप वारदात को दिया अंजाम बक्सर : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन से उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट ली. घटना रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलनी में घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची […]
बक्सर : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन से उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट ली. घटना रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलनी में घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी पीड़ित रिटायर्ड आर्मी मैन से ली. एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये शस्त्र की बरामदगी को लेकर संबंधित थाना पुलिस को विशेष हिदायत दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीर कुंवर सिंह कॉलनी निवासी व पेशे से रिटायर्ड आर्मी मैन श्रीनिवास पांडेय आरा स्थित एक एटीएम में बतौर सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं. सोमवार की रात्रि वे अपनी ड्यूटी समाप्त कर आरा से स्थानीय वीर कुंवर सिंह कॉलनी अपने आवास पहुंचे थे.
जैसे ही वे अपने घर की ओर पैदल आ रहे थे कि पूर्व से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें मारपीट कर उनकी बंदूक लूट ली. इससे पहले की कॉलनी के लोग कुछ समझ पाते दोनों अपराधी लूटी गयी बंदूक के साथ बाइक सहित फरार हो गये. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने की पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement