गंगा दशहरा पर मंदिर में ठहरे श्रद्धालुओं पर आंधी का कहर

झाड़-फूंक व पूजन के लिए दूर-दराज से पहुंचे थे श्रद्धालु डुमरांव : कठार के श्यामसुंदर ब्रह्म स्थान मंदिर के परिसर में हुई घटना के बाद डुमरांव के अनुमंडल अस्पताल में जख्मियों के आने का लगातार तांता लग गया. अनुमंडल की पांच एंबुलेंस जख्मियों को मौके से उठाकर अस्पताल पहुंचा रही थी. इसी बीच दो जख्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 3:49 AM

झाड़-फूंक व पूजन के लिए दूर-दराज से पहुंचे थे श्रद्धालु

डुमरांव : कठार के श्यामसुंदर ब्रह्म स्थान मंदिर के परिसर में हुई घटना के बाद डुमरांव के अनुमंडल अस्पताल में जख्मियों के आने का लगातार तांता लग गया. अनुमंडल की पांच एंबुलेंस जख्मियों को मौके से उठाकर अस्पताल पहुंचा रही थी. इसी बीच दो जख्मियों की मौत होने के बाद अस्पताल परिसर में रुदन-क्रंदन मच गया. जख्मियों की आंखें अपनों को तलाश रही थी. डॉक्टरों व कर्मचारियों की टीम उपचार में जुटी थी. गंभीर रूप से जख्मी तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने बक्सर रेफर कर दिया. जहां से उचित सलाह के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एसडीओ ललन प्रसाद, डीएसपी केके सिंह सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जख्मियों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
हर रोग से मिलती है निजात: इस ब्रह्म स्थान पर हर रोग से निदान मिलने की बात बतायी जाती है. खास मौके पर हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचते हैं. गुरुवार को गंगा दशहरा होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. महिला श्रद्धालु सुखमुनिया, राधिका, लालमुनि आदि ने बताया कि इस जगह पर आने से रोगों का निदान होता है और लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर पहुंचते हैं.
मंदिर का बनेगा ट्रस्ट: एसडीओ ललन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि इस ब्रह्म स्थान मंदिर का ट्रस्ट बनाया जायेगा. ट्रस्ट ही मंदिर की संपत्ति और चढ़ावे की राशि आदि की देखरेख करेगा.

Next Article

Exit mobile version