डुमरांव : बुधवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए. स्थानीय नगर सहित आसपास के इलाकों के विभिन्न बैंकों में तालाबंदी होने से करोड़ों रुपये के लेनदेन पर बुरा असर रहा. हड़ताल के कारण उपभोक्ताओं के जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हुईं. बैंक कर्मियों ने बुधवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वेतन की वृद्धि को लेकर हड़ताल किया गया है. वेतन में मात्र दो प्रतिशत का प्रस्ताव दिये जाने के चलते बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने इसकी निंदा की.
बैंक कर्मियों के इस दो दिवसीय हड़ताल से एटीएम सेवा भी बंद रही, जिसके चलते ग्राहकों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं. विभिन्न बैंकों से जुड़े उपभोक्ता हड़ताल के दौरान बैंकों में लटके ताले को देखकर काफी परेशान दिखे. उपभोक्ताओं ने बताया कि सब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना काम करते हैं. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार देशव्यापी बैंकों की हड़ताल से राजपुर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले सभी बैंक बंद रहे, जिससे दूरदराज िक गांव से आये किसानों को वापस घर जाना पड़ा.
हड़ताल के कारण सभी पंचायतों में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राशि नहीं मिली. इसके अलावा कई अन्य कामकाज भी बाधित रहे. सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार हड़ताल के कारण वित्तीय लेनदेन सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के बाधित हो जाने के कारण आम जनजीवन पर इसका बुरा असर पड़ा. बैंक बंदी का प्रभाव एटीएम सेवाओं पर भी देखने को मिला.