बक्सर/नावानगर : नावानगर प्रखंड के मुंकुदपुर डेरा के समीप गुरुवार की देर शाम फौजी को आपसी विवाद में गोली मारी गयी थी. फौजी के गांव का रहनेवाला सोनू सिंह अपने एक साथी के सहयोग से हमला किया था. वहीं घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वासुदेवा ओपी प्रभारी ददन राम ने बताया कि 15 दिन पहले फौजी मयूर सिंह के परिजन और सोनू सिंह के परिजन के बीच सात निश्चय योजना के तहत बन रही सड़क को लेकर विवाद हो गया,
जिसमें दोनों तरफ से जमकर गाली- गलौज हुई. इसके बाद फौजी के परिजनों ने सोनू सिंह और उसके परिजनों के खिलाफ सिकरौल थाने में मारपीट का आवेदन दिया गया. जब इसकी जानकारी सोनू सिंह के परिजनों को मिली तो उन्होंने फौजी के परिजनों से क्षमा मांगकर मामला खत्म कर लिया. दोनों तरफ से मामला खत्म होने के बाद सोनू ने बदला निकालने की सोची. जैसे ही सोनू सिंह को इसकी सूचना मिली कि फौजी मयूर सिंह ट्रेन पकड़ने ऑटो से जानेवाला है तो उसकी हत्या की ठान ली.