बक्सर : विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी बोगी पर पथराव
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव में विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी बोगी पर असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर शाम पथराव कर दिया, जिससे एसी के कई कांच टूट गये. हालांकि किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गये और सीट के नीचे दुबक गये. ट्रेन […]
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव में विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी बोगी पर असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर शाम पथराव कर दिया, जिससे एसी के कई कांच टूट गये. हालांकि किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गये और सीट के नीचे दुबक गये. ट्रेन में एस्काॅर्ट कर रही टीम को यात्रियों ने इसकी सूचना दी, जिसके बाद एस्काॅर्ट टीम ने इसकी जानकारी बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. पथराव के बाद असामाजिक तत्व भागने में सफल रहे.