शहर की सिविल लाइन के रहनेवाले हैं चारों तस्कर

बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने बुधवार की अहले सुबह एक बार फिर पानी फेर दिया. उत्पाद विभाग ने एक कार से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. यूपी से शराब की खेप बक्सर ले जायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने चार लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:22 AM

बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने बुधवार की अहले सुबह एक बार फिर पानी फेर दिया. उत्पाद विभाग ने एक कार से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. यूपी से शराब की खेप बक्सर ले जायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक शहर के सिविल लाइन के रहनेवाले टिंकू कुमार, राजू कुमार, अनुज कुमार और पिंटू कुमार बताये जाते हैं. उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी बीच एक कार से चार लोग आ रहे थे. पुलिस को शक हुआ तो चारों अपने कार तेज से करके भागने लगे.

वहीं उत्पाद विभाग की टीम भी उनका पीछा करना शुरू की, जहां टीम ने कथकर गांव के समीप कार को पकड़ लिया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 1102 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है. उत्पाद अधिनियम के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कार के नंबर की भी जांच की जा रही है.

36 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, दो वाहन जब्त : बुधवार की अहले सुबह औद्योगिक थाने की पुलिस ने दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं दो वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. दोनों वाहनों में करीब 36 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर शराब के कारोबार में शामिल लोगों को चिह्नित करने में जुट गयी है. दोनों गिरफ्तार तस्कर औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा के रहनेवाले चंदन पांडेय और चुरामनपुर का रहनेवाला मनु कुमार बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब चार बजे औद्योगिक थाने की पुलिस एनएच 84 पर गश्ती कर रही थी. इसी बीच दलसागर-परसियां मोड़ पर पुलिस की नजर दो कारों पर पड़ी. पुलिस ने जब दोनों को रोकना चाहा तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया. जब दोनों कारों की तलाशी ली तो एक कार से 20 कार्टन और दूसरे से 16 कार्टन शराब बरामद हुई. वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि शराब की खेप बनारस से लायी जा रही है. शराब बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करनी थी.

Next Article

Exit mobile version