तपती गर्मी से लोग परेशान अब मॉनसून का है इंतजार
बक्सर : जिले में गर्मी चरम पर है. ऐसे में अब लोगों को माॅनसून का इंतजार है. सूबे के कई जिलों में माॅनसून की झलक देखी गयी है. माॅनसून के नहीं आने से एक ओर जहां गर्मी से खासा परेशानी हो है. वहीं किसानी भी काफी हलकान हैं. बुधवार का दिन काफी गर्म रहा. दोपहर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 7, 2018 5:23 AM
बक्सर : जिले में गर्मी चरम पर है. ऐसे में अब लोगों को माॅनसून का इंतजार है. सूबे के कई जिलों में माॅनसून की झलक देखी गयी है. माॅनसून के नहीं आने से एक ओर जहां गर्मी से खासा परेशानी हो है. वहीं किसानी भी काफी हलकान हैं. बुधवार का दिन काफी गर्म रहा. दोपहर के दो बजे तक का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दो बजे के बाद लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत पायी. धूप के छंटने से बाजार में रौनक देखी गयी.लोगबाग अपनी आवश्यकता के सामान बाजार से खरीदते देखे गये.इस भीषण गर्मी में नगर परिषद द्वारा शहर के किसी भी स्थानों पर प्याउं की व्यवस्था नहीं की गयी है.
हालांकि पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा शहर के करीब 15 स्थानों पर प्याउं लगाने की बात कही गयी थी.प्याउं के नहीं होने से आम राहगीर पानी के भटकते दिखे.बुधवार की दोपहर दो बजे के बाद मौसम के बदलते मिजाज का असर साफ तौर पर बाजार में देखा गया.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है.
गर्मी में पेय पदार्थ विक्रेताओं की चांदी : भीषण गर्मी में पेय पदार्थ विक्रेताओं का कारोबार उफान पर है. शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर मैंगो शेक, कोल्ड ड्रिंक्स, आम का पन्ना, लस्सी, नींबू-पानी सहित विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ की बिक्री हो रही है. गर्मी से राहत पाने को लेकर लोगबाग ऐसे अस्थायी दुकानों पर पहुंचकर शीतल पेय पदार्थ का आनंद उठा रहे हैं. इन दिनों खास करके मैंगो शेक की बिक्री चरम पर है. इसके अलावा ब्रांडेड कोल्ड ड्रिंक्स भी लोग चाव से पी रहे हैं. पशुओं के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर पानी की अच्छी व्यवस्था कर रखी है. शहर के वैसे स्थान जहां घने वृक्ष हैं वहां लोग रूक कर गर्मी से निजात पाते हैं. इधर बिजली की आंखमिचौली ने भी लोगों को खासा परेशान कर रखा है. 24 घंटे में करीब 6 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहती है. हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि इसमें सुधार किया गया है.
कहते हैं चिकित्सक : शहर के प्रख्यात चिकित्सक व शिशु रोग विशेषज्ञ तनवीर फरीदी ने बताया कि इस गर्मी से बच्चों को सुरक्षित रखना जरूरी है.बच्चों के शरीर में पानी को बनाये रखने के लिए उन्हें आवश्यकता के हिसाब से ओआरएस मिश्रित पानी पिलाते रहना चाहिए. गर्मी में बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें.कैय, दस्त की शिकायत पर उन्हें तत्काल चिकित्सक के पास ले जायें.चिकित्सक ने बताया कि खास करके दोपहर के वक्त विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस गर्मी में बासी भोजन करने से लोग परहेज करें.