लूट के आरोपित ने किया सरेंडर, जेल
बक्सर, कोर्ट : लूट एवं गोली मारकर घायल करने के आरोपित राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया जहां से न्यायिक हिरासत में उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इसके पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत की अर्जी को सुनने के बाद खारिज कर दिया […]
बक्सर, कोर्ट : लूट एवं गोली मारकर घायल करने के आरोपित राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया जहां से न्यायिक हिरासत में उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इसके पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत की अर्जी को सुनने के बाद खारिज कर दिया था. बक्सर मुसाफिरगंज का रहने वाला राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव पर लूटपाट को लेकर बक्सर टाउन थाने में दर्ज कराया था. बताते चलें कि चीनी मिल के रहने वाले विजय यादव उर्फ सोनू 23 मार्च 2018 को अपनी इटाढ़ी दुकान से घर लौट रहे थे कि माल गोदाम के पास चार लोगों ने उन्हें रोक कर पैसा और मोबाइल लूट लिया था. अभियुक्तों ने उनको गोली मारकर जख्मी भी कर दिया था. पीड़ित ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद घटना में संलिप्त एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई थी. जिसने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम एवं पता पुलिस से बताया था. अंत में दबिश में अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.