10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव में 25 एकड़ में बनेगा मेडिकल काॅलेज : अश्विनी

कहा, मेडिकल कॉलेज डुमरांव के लिए वरदान साबित होगा डुमरांव : मेडिकल कॉलेज डुमरांव के लिए वरदान साबित होगा. उक्त बातें केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री सह बक्सर लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे ने कहीं. शुक्रवार की देर रात मंत्री अश्विनी चौबे मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देखने हरियाणा फार्म में पहुंचे. मंत्री ने बताया कि बिहार […]

कहा, मेडिकल कॉलेज डुमरांव के लिए वरदान साबित होगा

डुमरांव : मेडिकल कॉलेज डुमरांव के लिए वरदान साबित होगा. उक्त बातें केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री सह बक्सर लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे ने कहीं. शुक्रवार की देर रात मंत्री अश्विनी चौबे मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देखने हरियाणा फार्म में पहुंचे. मंत्री ने बताया कि बिहार के लिए 12 मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव था लेकिन छह को स्वीकृति मिली है, जिसमें डुमरांव भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज डुमरांव में आने से डुमरांव का चौतरफा विकास होगा. यह डुमरांववासियों के लिए वरदान साबित होगा. बता दें डुमरांव में बीएमपी चार, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, व्यवहार न्यायालय, टेªजरी के बाद यह सबसे बड़ा तोहफा क्षेत्र के लोगों को मिला है. मेडिकल कॉलेज के लिए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जमीन मुहैया कराने की बात कही थी.
इसको लेकर राज्य सरकार प्रस्ताव पारित कर भेजे ताकि जल्द राशि उपलब्ध करायी जाये. मेडिकल कॉलेज के लिए बाईपास का निर्माण भी होगा. मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनने से ट्रेनों का ठहराव सहित बाईपास की समस्या दूर होगी. केंद्रीय मंत्री की गाड़ी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में तीस मिनट तक खड़ी रही, जिसको लेकर अस्पताल कर्मियों में बेचैनी दिखी. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय, सीओ सुमंतनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, उपेंद्र गौतम, बलिराम पांडेय, सच्चिदानंद भगत, वार्ड पार्षद सह युवा नेता सोनू राय, जदयू नेता सह शहीद स्मारक समिति कपिलमुनि द्वार के संयोजक संजय चंद्रवंशी के अलावे जिला व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें