छह माह से घर में बीमार पड़ी है सोने की मां
बक्सर : गोली के शिकार हुए सोनू के घर विपत्तियों का पहाड़ गिर गया है. एक ओर जहां सोनू की मां पिछले छह माह से अपनी रीढ़ की बीमारी को लेकर घर में पड़ी है. वहीं दूसरी ओर उसके पुत्र की हुई हत्या के बाद घर का पूरा परिवार विचलित हो गया है. दो भाइयों […]
बक्सर : गोली के शिकार हुए सोनू के घर विपत्तियों का पहाड़ गिर गया है. एक ओर जहां सोनू की मां पिछले छह माह से अपनी रीढ़ की बीमारी को लेकर घर में पड़ी है. वहीं दूसरी ओर उसके पुत्र की हुई हत्या के बाद घर का पूरा परिवार विचलित हो गया है. दो भाइयों में सोनू बड़ा भाई था. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी हरेंद्र पाल का 15 वर्षीय पुत्र सोनू की पहचान अपने मुहल्ले में तेज तर्रार किशोर के रूप में होती थी.
उसकी मौत पर पूरा मुहल्ला गमजदा है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सोनू अब इस दुनिया में नहीं रहा. अपने दूसरे मित्रों के बीच हमेशा साथ रहनेवाला सोनू की हत्या के बाद उसके मित्रों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. सोनू 15 दिन पूर्व सूरत से लौटा था. सोनू के पिता बताते हैं कि उसके कई मित्र थे. वह अपने पुत्र को ज्यादा इधर-उधर घूमने के लिए मना किया करते थे.