घर से उठाकर युवक की कर दी हत्या, शव पर डाला एसिड
गांव से महज तीन किलोमीटर दूर हत्या कर शव को फेंका दो वर्ष पूर्व हुई थी युवक की शादी मृतक के पिता के अनुसार नहीं थी परिवार को किसी से अदावत बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के नगिना डेरा पुल पर बुधवार की सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी […]
गांव से महज तीन किलोमीटर दूर हत्या कर शव को फेंका
दो वर्ष पूर्व हुई थी युवक की शादी
मृतक के पिता के अनुसार नहीं थी परिवार को किसी से अदावत
बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के नगिना डेरा पुल पर बुधवार की सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही इसकी जानकारी जिले के सभी थानों को दी गयी. शव की सूचना के बाद सिकरौल थाना की पुलिस ने इटाढ़ी थाने की पुलिस से संपर्क किया. तब जाकर शव की पहचान हो पायी. मृतक सिकरौल थाना क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश गांव के रहने वाले उदय सिंह का पुत्र अभय कुमार बताया जाता है.
बताया जाता है कि 18 जून की रात अभय कुमार अपने घर के बाहर सोया था. उसके बाद 19 की सुबह उसके परिजनों ने देखा कि वह अपने बिस्तर पर नहीं है तो परिजनों ने सोचा की कहीं गया होगा आ जायेगा. जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू की. इसके बाद बुधवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना सिकरौल थाना की पुलिस को दी. वहीं सुबह करीब सात बजे विक्रम इंग्लिश से करीब तीन किलोमीटर दूर बसंतपुर नगिना डेरा पर शव मिला. युवक की हत्या के बाद उसके शरीर पर एसिड फेंक दिया गया था, ताकि युवक की पहचान न हो सके. वहीं पुलिस ने शव मिलने की सूचना जिले के सभी थानों को दी. सूचना मिलते ही सिकरौल थाने की पुलिस और उसके परिजन मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की. इटाढ़ी थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि युवक की हत्या करने के बाद बसंतपुर के नगिना डेरा पुल के समीप फेंक दिया गया है. युवक की हत्या के बाद उसके मुंह पर एसिड फेंका गया है, ताकि शव की पहचान नहीं हो सके. परिजनों ने इसकी सूचना सिकरौल थाना पुलिस को सुबह में ही दे दी गयी थी. इसके बाद परिजन और सिकरौल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर लिया. उन्होंने बताया कि परिजनों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन परिजन कुछ बता नहीं रहे है. सिकरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं मृतक के पिता उदय कुमार सिंह ने बताया कि अभय की किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं थी. दो साल पहले ही उसकी शादी औरंगाबाद में हुई थी. 18 की रात को घर के बाहर सोया था और सुबह में लापता था.