साढ़े तीन हजार नकद समेत मोबाइल की लूट
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम पीड़िता की तरफ से अभी तक नहीं दिया गया आवेदन बक्सर/इटाढ़ी : जिले में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. प्रतिदिन जिले के किसी-न-किसी इलाके में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की देर रात अपराधियों ने बरात से लौट रहे […]
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पीड़िता की तरफ से अभी तक नहीं दिया गया आवेदन
बक्सर/इटाढ़ी : जिले में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. प्रतिदिन जिले के किसी-न-किसी इलाके में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की देर रात अपराधियों ने बरात से लौट रहे दो युवकों को हथियार के बल पर साढ़े तीन हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि इटाढ़ी थाने के बसांव खुर्द गांव के रहनेवाले श्रीकांत ओझा अपने एक दोस्त के साथ सोमवार की रात बाइक से बक्सर एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने गांव बसांव खुर्द लौट रहे थे. इसी बीच बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग के जलवासी गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक का पीछा कर बाइक को रोक दिया.
इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर श्रीकांत ओझा का मोबाइल और पॉकेट में रखे तीन हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. वहीं उनके दोस्त के पॉकेट में रखे पांच सौ रुपये भी निकाल लिया. पीड़ित ने किसी तरह से इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की पुलिस को दी. इटाढ़ी थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.