खाने की थाली सजाकर राह देखती रही पत्नी

समाजसेवा ने आदर व सम्मान िदलाया दिनेश काे डुमरांव : मंगलवार के िदन व्यवसायी की पत्नी मधु देवी अपने पति दिनेश को खाना खिलाने के लिए भोजन की थाली सजा कर राह देख रही थी. दिनेश बैंक से थोड़े ही देर में घर लौटने की बात कहकर निकले थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 3:55 AM

समाजसेवा ने आदर व सम्मान िदलाया दिनेश काे

डुमरांव : मंगलवार के िदन व्यवसायी की पत्नी मधु देवी अपने पति दिनेश को खाना खिलाने के लिए भोजन की थाली सजा कर राह देख रही थी. दिनेश बैंक से थोड़े ही देर में घर लौटने की बात कहकर निकले थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. गोली लगने की खबर जैसे ही पत्नी को मिली वह दहाड़ मारकर रो पड़ी. पत्नी की चीत्कार से पूरा घर गूंज उठा. थोड़े ही देर में मधु बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजनों ने उन्हें ढांढस बंधाया.
मंगलवार का दिन दिनेश के परिवार के लिए अमंगल बन गया. दोपहर के करीब एक बजे रहे थे. मुख्य सड़क स्थित मिशन स्कूल गेट के समीप अपराधियों ने दो गोलियां मारी और पल भर में व्यवसायी दिनेश श्रीवास्तव ढेर हो गये. अपराधी हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गये. आसपास भीड़ इकट्ठा हो गयी. जमीन पर गिरे व्यवसायी दिनेश को देखकर सब अवाक व हैरान थे. खून से लथपथ व्यवसायी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. भीड़ में मौजूद लोगों ने चर्चा शुरू कर दिया. एक बुजुर्ग ने बताया कि दिनेश काफी मेहनत व जुनून से अपने व्यवसाय में आगे बढ़े थे और आम से लेकर खास आदमी तक अपना लगाव रखते थे. यही कामयाबी कुछ लोगों की आंखों की किरकिरी बन गयी थी. लोगों ने बताया कि समाजसेवा और गरीबों की मदद के लिए मानवता का हाथ हमेशा बढ़ाते थे. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि काफी मेहनत व गरीबी से लड़ कर दिनेश श्रीवास्तव ने कामयाबी पायी थी.
मेहनत के दम पर ही दिनेश फर्श से अर्श तक का सफर तय किये थे.
कई माह बाद गये थे बैंक : मुर्गी के दाने के व्यवसाय के सिलसिले में व्यवसायी परिवार को बराबर बैंकों में आना-जाना होता था. मृतक व्यवसायी के पुत्र अंकी कुमार ही हर बार बैंकों के काम को निबटाता था. बड़ी राशि होने के कारण कई माह बाद व्यवसायी दिनेश श्रीवास्तव मंगलवार को बैंक शाखा में पहुंचे थे. वापसी के दौरान इनको अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.
मुहल्ले में पसरा मातम : रेलवे स्टेशन स्थित कमल नगर मुहल्ले में व्यवसायी की मौत के बाद मातम पसर गया है. हर व्यक्ति रो रहा था. सबके चेहरे पर दहशत व गम का माहौल साफ झलक रहा था. मुहल्ले के लोग इस हादसे से काफी गमगीन हैं. मृतक के घर में रोने की आवाज आते ही पड़ोसी महिलाओं की भी आंखों में आंसू छलक आये.

Next Article

Exit mobile version