गांव में हथियार लहराते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस ने दो कट्टे और दो कारतूसों को किया बरामद यूपी के चंदौली से खरीदकर लाया था हथियार बक्सर : गांव में हथियार लहराते और गांव के लोगों को धमकी देते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो कट्टे और दो कारतूसों को बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसपी […]
पुलिस ने दो कट्टे और दो कारतूसों को किया बरामद
यूपी के चंदौली से खरीदकर लाया था हथियार
बक्सर : गांव में हथियार लहराते और गांव के लोगों को धमकी देते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो कट्टे और दो कारतूसों को बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सोनवर्षा ओपी के गिरिधर बरांव गांव में एक मारपीट का आरोपित हथियार लेकर पूरे गांव में लहरा रहा है. साथ ही गांव के लोगों को मारने की धमकी दे रहा है. सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम और सोनवर्षा ओपी प्रभारी सर्वेश्वर नाथ दूबे गिरिधर बाराव
पहुंचकर भुलू सिंह को एक कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिये. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने एक और कट्टा और कारतूस के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने उसके घर से एक कट्टा और एक कारतूस को जब्त कर लिया. एसपी ने बताया कि भुलू सिंह ने यूपी के चंदौली से दोनों कट्टे आठ माह पहले खरीदकर लाया था. साथ ही उसके खिलाफ सोनवर्षा ओपी में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं, जिसमें एक बच्चों के विवाद में मारपीट की थी.
पुलिस भुलू की खंगाल रही कुंडली : बक्सर पुलिस गिरफ्तार भुलू सिंह की कुंडली खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि भुलू जब दो हथियार रख सकता है तो वह कई घटनाओं को भी अंजाम दे सकता है. पुलिस को यह भी शक है कि आसपास की लूट और चोरी की घटनाओं में भी भुलू का हाथ हो सकता है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस भुलू की कुंडली खंगाल रही है. नावानगर थाने के आसपास हुई लूट की घटनाओं में इसका हाथ हो सकता है. वहीं आसपास के जिलों में भी भुलू सिंह घटनाओं को अंजाम दिया हो. इसकी भी जानकारी अन्य जिलों और थानों से ली जा रही है.