बक्सर : छत पर सो रहे युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल
बक्सर : बिहार के बक्सर में अपराधियों ने नावा नगर थाना इलाके के महादेव गंज में एक व्यक्ति के घर में घुस कर गोली मार दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा भी है. अपराधियों ने घर के […]
बक्सर : बिहार के बक्सर में अपराधियों ने नावा नगर थाना इलाके के महादेव गंज में एक व्यक्ति के घर में घुस कर गोली मार दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा भी है. अपराधियों ने घर के छत पर सो रहे राजकुमार चंद्रवंशी को सिर में गाली मारकर बड़ी आसानी से चलते बने.
बताया जा रहा है कि राजकुमार खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया था. उसी समय अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया. अपराधी जब घर में दाखिल हुए तो घर के नीचे कमरे में सो रहे मृतक के पिता के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी और इस वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब मृतक के पिता उठे और बाहर से दरवाजा बंद पाया. उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ. दरवाजा खटखटा ने के बाद आस पास के लोगों ने जब दरवाजा खोला और छत पर जाकर देखा तो उनके बेटे की खून में लथपथ लाश पड़ी थी.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया. इसके बाद डुमराव एसडीपीओ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. आक्रोशित लोग मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.