रेकी कर अपराधियों ने मारी थी रोहित को गोली

बक्सर : चीनी मिल गोलीकांड में रोहित को रेकी कर गोली मारी गयी थी. रोहित को गोली मारने से एक घंटे पहले अपराधियों ने रेकी की थी. उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पुलिस पूरी रात इलाके में छापेमारी करती रही. साथ ही आसपास के लॉज को भी खंगाला, लेकिन पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 4:58 AM

बक्सर : चीनी मिल गोलीकांड में रोहित को रेकी कर गोली मारी गयी थी. रोहित को गोली मारने से एक घंटे पहले अपराधियों ने रेकी की थी. उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पुलिस पूरी रात इलाके में छापेमारी करती रही. साथ ही आसपास के लॉज को भी खंगाला, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर तीन लड़के आये, जिसमें एक लड़का बाइक से कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के समीप उतर गया. इसके बाद दो लड़के बाइक लेकर आगे चले गये. वहीं एक लड़का काफी देर तक परेशान दिखा और वह बार-बार फोन से बात कर रहा था. साथ ही रोहित की तरफ देख रहा था.

जब लोगों ने उससे पूछा तो उसने अपने दोस्त के आने की बात कही. इसके बाद जैसे ही रोहित घर जाने के लगा तो एक बाइक पर सवार दो लोग आये और उस लड़के को अपनी बाइक पर बैठाया. इसके बाद रोहित पर गोलियां बरसाने लगे. जिसमें रोहित को एक गोली सिर में और एक गोली हाथ में जा लगी. अभी उसकी स्थिति ठीक है. वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो रोहित कुख्यात शेरू सिंह के लिए काम करता था. वहीं शेरू के कई दुश्मन होने के चलते रोहित पर गोली गैंगवार में चलायी गयी है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. कुख्यात शेरू के साथ रोहित का क्या कनेक्शन है. उस पर भी जांच की जा रही है. उसके परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एक बाइक पर सवार तीन लड़कों ने दिया घटना को अंजाम

रोहित गोलीकांड में आया कुख्यात शेरू का नाम

Next Article

Exit mobile version