गये थे पटना इलाज कराने चोर खंगाल ले गये घर
60 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के ले गये गहने बक्सर : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक ठेकेदार के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह बड़ी घटना नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में शुक्रवार की मध्य रात की बतायी जाती […]
60 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के ले गये गहने
बक्सर : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक ठेकेदार के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह बड़ी घटना नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में शुक्रवार की मध्य रात की बतायी जाती है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के सिविल लाइन दुर्गा सिनेमा हॉल के पीछे के मुरली सिंह के किराये के मकान पर केसठ प्रखंड के धेनुहाडीह के रहनेवाले पेशे से ठेकेदार गंगा दयाल सिंह रहते हैं. गंगा दयाल सिंह अपनी पत्नी की इलाज के लिए एक सप्ताह से पूरे परिवार के साथ पटना गये हुए थे.
इसी बीच चोरों ने उनकी घर की रेकी कर घर से लाखों रुपये के गहने, 60 हजार नकदी समेत करीब 12 लाख रुपये के सामान ले उड़े. जब वह मंगलवार की देर शाम अपने घर आये तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हैं. घर में रखा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही अलमारी खुली हुई है. जब उन्होंने अलमारी की तलाशी ली तो देखा कि लाखों रुपये के रखे गहने गायब हैं और साठ हजार रुपये नकदी भी गायब है. उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पीड़ित गंगा दयाल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज पटना में करा रहे हैं. वहीं बेटा आर्मी में है. करीब दो साल पहले ही बेटे की शादी की थी. शादी में बहू को उसके परिवारवालों ने गहना दिये थे. जब वह मंगलवार को आये तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. जब वह चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने उन्हें बताया कि शनिवार की सुबह कुछ सामान बीबी हाईस्कूल के फील्ड में फेंका हुआ दिखा. जब वे फील्ड में जाकर देखे तो उन्होंने अपने सामान की पहचान कर ली.
उन्होंने बताया कि गहने के खाली डब्बे और कागजात को चोर छोड़कर भाग गये थे. वहीं नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की रात की है.
पहले करते हैं रेकी, तब देते हैं घटना को अंजाम : चोर पहले इलाके में घरों की रेकी करते हैं. उसके बाद उन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, जिस तरह गंगा दयाल सिंह के घर में चोरी हुई है इससे यही मालूम पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर बंद था. चारों ने देखा होगा कि घर में घुसना भी आसान है और चोरी करना भी. रेकी करने के बाद ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.