बक्सर : नदांव पंचायत बीडीसी सदस्य के लिए संतोष विजयी घोषित

बक्सर : पूर्व के बीडीसी के सरकारी नौकरी में चले जाने के कारण रिक्त हुए नदांव पंचायत के बीडीसी के पद के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में उम्मीदवार संतोष कुमार यादव विजयी घोषित कर दिये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार को 56 मतों से मात दे दी. चुनाव जीतने के बाद संतोष यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 9:05 AM
बक्सर : पूर्व के बीडीसी के सरकारी नौकरी में चले जाने के कारण रिक्त हुए नदांव पंचायत के बीडीसी के पद के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में उम्मीदवार संतोष कुमार यादव विजयी घोषित कर दिये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार को 56 मतों से मात दे दी. चुनाव जीतने के बाद संतोष यादव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास को लेकर रहेगी.
सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गयी थी मतगणना : नदांव पंचायत के बीडीसी पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसके लिए आठ मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया था. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित प्रतिनिधि भवन में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गयी थी. मतगणना सुपरवाइजर समेत मतगणना सहायक कर रहे थे. मतगणना का परिणाम सुबह नौ बजे तक आ गया.
परिणाम आते ही खुशी से झूमे समर्थक : जैसे ही बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने मतगणना के परिणामों की घोषणा वैसे ही संतोष कुमार यादव के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर इस जीत की बधाई दी. बाद में उन्होंने बीडीसी विजेता उम्मीदवार को फूल मालाओं से भी लाद दिया.
विजयी प्रत्याशी को बीडीओ ने प्रदान किया प्रमाणपत्र : बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा द्वारा विजयी प्रत्याशी को अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी, सहकारिता पदाधिकारी पवन कुमार साह तथा मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक की उपस्थिति में प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version