Advertisement
बैठक : किसानों के हित में कार्य कर रही सरकार
भाजपा किसान मोर्चा की जिला इकाई ने की समीक्षा बैठक बक्सर : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक नगर के जेल रोड स्थित एक मीटिंग हॉल में किया गया जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार राय ने की. बैठक में 14 एवं 15 जुलाई को जिले में हुई प्रदेश कार्य समिति की […]
भाजपा किसान मोर्चा की जिला इकाई ने की समीक्षा बैठक
बक्सर : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक नगर के जेल रोड स्थित एक मीटिंग हॉल में किया गया जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार राय ने की.
बैठक में 14 एवं 15 जुलाई को जिले में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक पर समीक्षा एवं राष्ट्रीय युवा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव रवि तिवारी का सम्मान समारोह के साथ आगामी किसान मोर्चा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. केंद्र सरकार द्वारा खरीफ की फसल का एमएसपी 200 रुपये बढ़ाये जाने पर केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत किया ओर किसानों के हित में किये जाने वाले सभी कार्यों पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.
अब तक देश में जितने भी सरकारें बनी सभी ने केवल कागजों पर ही किसानों के बारे में भलाई सोचती रही. मोदी की सरकार पहली सरकार है जो देश के किसानों के हित को जमीनी स्तर पर उतारने का काम किया है.
वहीं बैठक में किसान मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों ने केंद्र की कृषि योजनाओं को प्रखंडवार सभा करके योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बैठक में जिला किसान मोर्चा के प्रभारी के रूप में संजय सिंह ने प्रदेश संगठन के आगामी कार्यक्रमों की सूचना जिला के कार्यकर्ताओं को दी.
बैठक में निर्भय राय, भोजपुर जिला भाजपा के प्रभारी रंजन तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक व राजीव रंजन सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी, अरविंद कुमार राय, संतोष सिंह, नितेश उपाध्याय, वंशी पांडेय, गुप्तेश्वर राय, डॉ संतोष तिवारी, ओमप्रकाश ओझा, रास बिहारी दूबे, विश्वामित्र सिंह, मुन्ना सिंह, आदित्य केसरी के साथ किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement