बाइकर्स गैंग : सड़क पर हीरोगिरी की तो पहुंचेंगे जेल
बक्सर : सड़क पर बाइक लेकर यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए पकड़े गये तो सीधे हवालात जायेंगे. पुलिस ने बाइकर्स गैंग की धर-पकड़ को लेकर एक विशेष प्लान तैयार किया है. जिले में एसपी के नेतृत्व में गठित स्पेशल फोर्स को इसके लिए अधिकृत किया गया है. इसके अलावा महिला थाने की पुलिस शहर […]
बक्सर : सड़क पर बाइक लेकर यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए पकड़े गये तो सीधे हवालात जायेंगे. पुलिस ने बाइकर्स गैंग की धर-पकड़ को लेकर एक विशेष प्लान तैयार किया है. जिले में एसपी के नेतृत्व में गठित स्पेशल फोर्स को इसके लिए अधिकृत किया गया है.
इसके अलावा महिला थाने की पुलिस शहर के सभी छात्राओं के स्कूल व कॉलेजों के समीप विशेष गश्त पर रहेगी. छात्राओं के स्कूलों के समीप महिला थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जायेगा. किसी भी स्कूली छात्रा को किसी तरह की कोई शिकायत है तो वह सीधे महिला थानाध्यक्ष को फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. शिकायत मिलते ही महिला थाना पुलिस एक्टिव हो जायेगी.बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस वैसे प्रत्येक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो कानून को अपने हाथों में लेंगे.शहर में बढ़ती बाइकर्स गैंग को समाप्त करने को लेकर तैयार इस अभियान को पूरा करने को लेकर जिले के सभी पुलिस आफिसर्स को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है.एसपी ने कहा कि किसी छात्रा को कोई शिकायत हो तो वह सीधे महिला थानाध्यक्ष या हमें सीधे मोबाइल फोन कर अपनी बातें रख सकती हैं.शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
सड़क छाप मजनुओं को सबक सिखाने की तैयारी
बक्सर पुलिस ने सड़क छाप मजनुओं को सबक सिखाने की तैयारी की है. इसके लिए पुलिस छात्राओं के स्कूल आने व घर जाने के दौरान पूरे घंटे सड़क पर रहेगी. लड़कियों के स्कूल व कॉलेज के आसपास की दुकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. स्कूलों व कॉलेजों के आसपास लगने वाले फुटपाथी दुकानों के आसपास सादे वर्दी में पुलिस रहेगी. इसके लिए शहर के मुनिम चौक,रेलवे स्टेशन,कचहरी रोड,आंबेडकर चौक,सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों को चिह्नित किया गया है. बक्सर के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इसके लिए शहर के अलावे जिले के सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है.सड़क पर ट्रिपल लोडिंग सवारी के साथ हीरोगिरी करते पकड़े जाने के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.