बक्सर : बदला मौसम तो खेतों में दिखने लगे किसान

बक्सर : जिले में मॉनसून कुछ दिनों से कमजोर था लेकिन फिर से गति पकड़ रहा है. मौसम विभाग ने 48 घंटों के भीतर जिले के सभी हिस्सों में माॅनसून के तेजी से सक्रिय होने की बात कही है. फिलहाल ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश का क्रम बना रहेगा. मौसम विभाग ने 27 को तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 9:29 AM
बक्सर : जिले में मॉनसून कुछ दिनों से कमजोर था लेकिन फिर से गति पकड़ रहा है. मौसम विभाग ने 48 घंटों के भीतर जिले के सभी हिस्सों में माॅनसून के तेजी से सक्रिय होने की बात कही है. फिलहाल ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश का क्रम बना रहेगा. मौसम विभाग ने 27 को तेज बारिश होने की बात कही है. जिले में बुधवार तक हल्के बादल छाये रहने का अनुमान है. वहीं मौसम को देखते ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. किसान मौसम के बदलते मिजाज से खुश हैं.
साथ ही खेतों में धान की रोपनी भी शुरू कर दिये हैं. बारिश के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रोपनी का कार्य शुरू हो गया है. हालांकि जिले के कुछ ऐसे भी भाग हैं, जहां रोपनी का कार्य विलंब से शुरू होने की संभावना है. वहीं सरकार द्वारा डीजल अनुदान को लेकर जारी अधिसूचना के बाद खुशी की लहर है. किसानों ने इसके लिए नीतीश सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
गंगा का जलस्तर बढ़ा : तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा नदी में बढ़ते पानी को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. गंगा के किनारे राहत कार्य को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. किसी तरह की घटना से निबटने को लेकर टीम को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी 24 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. जुलाई माह के 23 तारीख तक अभी तक पांच बार अच्छी बारिश हो चुकी है. कृषि वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई तक 28.8 एमएम बारिश हुई है.
माॅनसून हुआ सक्रिय : मौसम वैज्ञानिक डॉ देव करण के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र में हवाके कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इन इलाकों में माॅनसून अधिक सक्रिय हुआ है. इस महीने के अंत में तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में लगातार बारिश की संभावना बतायी है. पिछले 23 दिनों में बारिश में 48 फीसदी की कमी देखने को मिली है. 20 जुलाई तक 200 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 48.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गयी है. दस दिनों में सामान्य के 29 फीसदी बारिश होने की संभावना है.
दो दिनों में 48 फीसदी पहुंची रोपनी : माॅनसून इंतजार तो कराया लेकिन समय पर किसानों की उम्मीद जगा दी. दो दिनों में जिले में 20 मिलीमीटर बारिश हुई लेकिन किसानों में चावल उत्पादन को लेकर एक बार फिर से उम्मीद जग गयी है. खेतों में रोपनी तेज हो गयी है. दो दिनों की बारिश में 30 फीसदी रोपनी हुई. अब कुल रोपाई 50 फीसदी हो चुकी है.
सोमवार को ऐसी रही पारे की चाल
सुबह 6:30 बजे 28.0
सुबह 8:00 बजे 30.0
सुबह 11:00 बजे 32.0
दोपहर 01:00 बजे 34.0
दोपहर 03:00 बजे 33.0
शाम 05:00 बजे 31.0
शाम 07:00 बजे 29.0

Next Article

Exit mobile version